कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर लगाई गई बैरिकेडिंग और कीलों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि 'भारत सरकार, आप पुल बनाइए न कि दीवार'. राहुल गांधी के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने किसानों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध? आपको बता दें कि किसान संगठनों ने 6 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है.जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जबरदस्त बैरिकेडिंग की है.