अदाकार मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों पर पार्टी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो चक्रवर्ती से मिलने वाले हैं. पार्टी के नेशनल जनरल सेक्ट्रेट विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती से विस्तृत बातचीत के बाद ही वो कोई बयान देने की स्थिति में होंगे. बता दें कि मीडिया के एक हिस्से में इसके पहले ये ख़बर भी आई की मिथुन रविवार 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन करेंगे. इस दिन कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी की रैली होने वाली है. विजयवर्गीय ने चक्रवर्ती के रैली में आने की बात स्वीकारी लेकिन पार्टी में शामिल होने की बात बताने के लिए समय मांगा है. बता दें कि 16 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती की RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी. इसी के बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि एक दौर में लेफ्ट की राजनीति से ताल्लुक रखने वाले चक्रवर्ती का राइट जाना काफी रोचक है.