केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के भाषण को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस (Notice) भेजा है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. दरअसल, 29 मार्च को अपने भाषण में सुवेंदु अधिकारी ने लोगों से ममता को वोट ना करने की अपील करते हुए कहा था कि अगर बेगम को वोट दिया तो बंगाल मिनी पाकिस्तान बन जाएगा.
सुवेंदु ने ये भी कहा था कि ममता बनर्जी को ईद मुबारक कहते रहने की आदत है और इसीलिए वो होली की बधाई देने के बदले होली मुबारक कहती हैं.