पश्चिम बंगाल (West Bengal) चुनाव शुरु होने में अब वक्त ज्यादा बचा नहीं है. ऐेसे में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP आज अपना चुनावी घोषणापत्र (manifesto) जारी करेगी. पार्टी का घोषणापत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah) द्वारा जारी किया जाएगा. अमित शाह का एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार राज्य का दौरा है. अमित शाह पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा में दोपहर 1.30 बजे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5.30 बजे कोलकाता (Kolkata) में भाजपा का चुनावी घोषणापत्र भी जारी करेंगे. बता दें ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के वरिष्ठ नेता और सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पिता शिशिर अधिकारी आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. शिशिर आज बंगाल के एकरा में होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में भी मौजूद रहेंगे.