बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. बिहार में NDA ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. अबतक जीती हुई घोषित सीटों में से NDA को 125, महागठबंधन को 110 और AIMIM, BSP व दूसरे दलों को 8 सीटें मिली है. RJD और BJP के बीच सबसे बड़ी पार्टी बनने की टक्कर आखिर तक चली, जिसमें RJD ने एक सीट से सफलता हासिल कर ली. RJD को 75 सीटें मिलीं. वहीं JDU को 43 तो कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बड़ी बात कही है. आयोग के मुताबिक 4 सीटों पर जीत-हार का अंतर महज 200 वोट हैं. जबकि 24 सीटों पर जीत-हार का अंतर 1000 वोट हैं. 32 सीट पर 2000 वोटों का अंतर है.