CBSE समेत अन्य राज्यों की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं और प्रोफेशनल कोर्सों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को लेकर रविवार को हाई-लेवल मीटिंग हुई. NDTV की खबर के मुताबिक CBSE 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन किस फॉर्मेट में कब और कैसे होगा, इसके बारे में जानकारी शिक्षा मंत्री रमेशन पोखरियाल निशंक 1 जून को देंगे. वहीं 1 जून को 12वीं CBSE परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजनाथ सिंह ने परीक्षा कराए जाने को लेकर सभी राज्यों से लिखित में जवाब मांगा है. राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को दो दिन के अंदर लिखित में जवाब भेजना होगा. सभी राज्यों से जवाब मिलने के बाद 30 मई को बैठक के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा. खबर है कि बैठक में दिल्ली को छोड़कर सभी राज्य 12वीं की परीक्षा के लिए तैयार दिखे.