बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हॉलीवुड में भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में प्रियंका का एक वीडयो सोशल मीडिया पर वयरल हो रहा है. जिसमें वो बड़े ही मजेदार अंदाज में सवालों के जवाब देते नजर आ रही हैं. लेकिन एक सवाल पर वो सोच में पड़ जाती हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि प्रियंका को दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं. एक लेफ्ट साइड और एक राइट साइड. प्रियंका डांस करते हुए अपने जवाब के मुताबिक स्क्रीन के लेफ्ट और राइट साइड मुड़ जाती हैं. इसी तरह आखिर में उनके सामने बॉलीवुड और हॉलीवुड में एक को चुनना होता है तो प्रियंका जवाब में कहती हैं- I Quit. वीडियो पोस्ट करते हुए प्रियंका ने लिखा कि 'कुछ सवालों को बिना जवाब दिए छोड़ना ही बेहतर है.'
ये भी पढ़ें : 'Break Point' का फर्स्ट लुक आया सामने, Mahesh Bhupathi और Leander Paes के रिश्तों को बयां करेगी सीरीज