UP Assembly election: शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने BJP पर जमकर निशाना साधा. हरदोई के एक सभा में अखिलेश ने कहा कि भाजपा को तो सिर्फ जीब और जीप चलाना आता है. अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग कांड में तो सामने से गोलियां चलाईं थीं, लेकिन भाजपा ने तो पीछे से किसानों पर जीप चलवा दी.
यह भी पढ़ें: UP Election: बागपत पहुंचे अनुराग ठाकुर, बोले- सुनो भाई अखिलेश, तुम दंगे कराते हो और हम कराते हैं दंगल