बीजेपी ने नंदीग्राम से विधायक सुवेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना है. इस जिम्मेदारी के बाद सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं राज्य के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करूंगा. मैं सरकार को सकारात्मक प्रयासों के लिए मदद करूंगा, लेकिन राज्य में हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाऊंगा. बता दें सुवेंदु अधिकारी ने इस बार नंदीग्राम से TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी को हराया था. नंदीग्राम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर थी.
विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले सुवेंदु को एक समय ममता बनर्जी का खास सिपहसलार माना जाता था.