देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid 19 New Variant Omicron) के मरीज हर रोज मिल रहे हैं. इसके बावजूद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि कंपनी ने कोविशील्ड (Covishield) के प्रोडक्शन में 50 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया है. अदार पूनावाला ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से अब कोई और नया ऑर्डर नहीं आया है.
CNBC-TV18 के साथ बातचीत में अदार पूनावाला ने कहा कि अगर देश को बड़ी मात्रा में स्टॉक की जरूरत है, तो वह एडिशनल स्टॉक रखना चाहेंगे. पूनावाला ने कहा कि आशा है कि ऐसा कभी नहीं होगा, लेकिन मैं ऐसी स्थिति नहीं रखना चाहता, जहां हम अगले 6 महीनों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पाएं. उन्होंने यह भी कहा कि वे स्पूतनिक लाइट वैक्सीन की 20-30 मिलियन डोज स्टोर करेंगे और बहुत अधिक जोखिम नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें: देश में Omicron का खतरा! आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार को भेजे 3 सुझाव