मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को ‘किसान अधिकार दिवस’ के रूप में मनाया. इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया और राज्यपालों एवं उप राज्यपालों को ज्ञापन सौंपा. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के राजभवन के सामने प्रदर्शन की तस्वीरें आईं. दिल्ली में राहुल और प्रियंका गांधी भी उप राज्यपाल बैजल के निवास के पास हुए विरोध प्रदर्शन में शरीक हुए. इसके बाद दोनों जंतर मंतर भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. इस दौरान राहुल गांधी ट्रक पर भी चढ़ गए. राहुल ने कहा कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं हो जाते तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.