Twitter के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi का Facebook और Instagram अकाउंट भी लॉक किए जाने की मांग उठ रही है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की तरफ से ये मांग की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राहुल गांधी ने रेप पीड़िता के माता-पिता की पहचान उजागर करके पॉक्सो एक्ट का उल्लंघन किया है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस मामले में ट्विटर पहले ही राहुल गांधी के हैंडल को लॉक कर चुका है. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के 20 नेताओं और पार्टी के 7 ट्विटर हैंडल को भी लॉक किया गया है. वहीं पार्टी का दावा है कि ट्विटर ने पांच हजार अकाउंट्स पर कार्रवाई की है.
बता दें कि दिल्ली कैंट में दुष्कर्म के बाद जिस नाबालिग की हत्या कर दी गई थी. उनके माता-पिता से राहुल मिले थे और मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर मुश्किल में फंस गए थे.
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि गांधी ने पीड़ित परिवार की पहचान उजागर की है जो गैरकानूनी है. वहीं, एनसीपीसीआर की शिकायत के बाद, राहुल के ट्विटर अकाउंट को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.