जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. इस सरकार का विवेक मर चुका है, भगवान कृष्ण इनका अहंकार तोड़ेंगे. ये बातें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के मथुरा में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहीं. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि अन्न उपजाने वाले और बॉर्डर पर जवान भेजने वाले किसान 90 दिनों से सड़कों पर बैठे हैं. अब तक 215 किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन दुनिया के हर कोने तक जाने वाले हमारे प्रधानमंत्री दिल्ली के बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाए और ना ही अपनी तरफ से किसी को भेजा. इस दौरान प्रियंका गांधी ने गौशालाओं और गौ वंश का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर भी लापरवाही के आरोप लगाए.