प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें G-20 सम्मेलन और COP-26 समिट में हिस्सा लेने के लिए 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक इटली और ब्रिटेन के दौरे पर होंगे. MEA की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इटली में पीएम मोदी G-20 बैठक में हिस्सा लेंगे और ब्रिटेन में वो क्लाइमेट चेंज पर यूएन की ओर से आयोजित 26वें सम्मेलन की बैठक में भाग लेंगे. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी इटली के पीएम मारियो द्राघी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन समेत कुछ दूसरे महत्वपूर्ण नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक इटली के पीएम के न्यौते पर प्रधानमंत्री मोदी 30-31 अक्टूबर को रोम में होने वाली जी-20 की शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, इसमें जी-20 के सदस्य देशों के अलावा यूरोपीय यूनियन, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और दूसरे आमंत्रित देशों के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे.रोम के बाद पीएम ब्रिटेन के शहर ग्लासगो पहुंचेंगे जहां वह COP-26 में हिस्सा लेंगे,एक और दो नवंबर को होने वाले इस विशेष आयोजन को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अभी तक की सबसे अहम बैठक करार दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें| भारत-पाक बॉर्डर की आखिरी पोस्ट पर पहुंचे Amit Shah, जवानों का बढ़ाया हौसला