जी-7 देशों की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी घोषणा करने वाले हैं. व्हाइट हाउस के अधिकारिक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडेन जल्द ही गरीब देशों को कोरोना वैक्सीन मुहैया करवाने के लिए 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पैकेज की घोषणा करने वाले हैं. इस पैकेज के तहत वैक्सीन खरीदना और उनको गरीब देशों तक पहुंचाना का काम होगा. साथ ही बाइडेन जी-7 के सदस्य देशों से भी ऐसा करने के लिए अपील कर सकते हैं. ऐसा विश्व स्वास्थ्य संगठन के 'कोवैक्स' मुहिम के तहत किया जाएगा. बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से बिगड़े रिश्तों के चलते कोवैक्स में हिस्सा लेने से मना कर दिया था.