जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 समाप्त (Article 370 abolished) होने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राज्य के 8 दलों के 14 नेताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. ये बैठक PM आवास पर दोपहर 3 बजे बुलाई गई है. बैठक को लेकर किसी एजेंडे का औपचारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि दोनों पक्ष विपरीत एजेंडे के साथ बैठक में शामिल हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) , पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People's Democratic Party) , पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसे पुराने दल पूर्ण राज्य का दर्जा और अनुच्छेद 370 की बहाली पर जोर देंगे. जानते हैं किस पक्ष का बैठक में क्या होगा एजेंडा?
Header- अपने-अपने एजेंडे के साथ होगी बैठक
NC, PDP, PK और कांग्रेस अनुच्छेद 370 की बहाली जोर देंगे
राज्य के सभी बड़े और पुराने दल पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग रखेंगे
केन्द्र सरकार अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर विचार करने को नहीं है तैयार
केन्द्र राज्य में परिसीमन प्रक्रिया में शामिल होने का बना सकती है दबाव
बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर, ताराचंद, पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती, बीजेपी के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना, पीपुल कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग और सज्जाद लोन, पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह, सीपीआईएम के एमवाई तारीगामी और जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी शामिल होंगे. जबकि सरकार की ओर से गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृहसचिव बैठक में मौजूद रहेंगे. उधर दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.