Group Captain Varun Singh Dies: तमिलडाडु में चॉपर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है. इस खबर के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी (President Ramnath Kovind and PM Narendra Modi) सहित कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि, 'यह जानकर दुख हुआ कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने जीवन के लिए एक बहादुरी भरी लड़ाई लड़ने के बाद अंतिम सांस ली. हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बावजूद उन्होंने वीरता और अदम्य साहस का परिचय दिया. राष्ट्र उनका आभारी है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
यह भी पढ़ें: Varun Singh Death: अभिनंदन के बैचमेट थे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, पिता भी देश के लिए लड़े
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एक सच्चे योद्धा थे जो अंतिम सांस तक लड़ते रहे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. यह देश के लिए दुखद क्षण है. इस दुख में हम सब आपके साथ हैं.