अगर आप इन दिनों एयर ट्रैवल करने की सोच रहे हैं तो आपको डीजीसीए के नए सख्त नियमों को जान लेना बेहद जरूरी है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कड़े नियम लागू किए हैं. मसलन अगर किसी यात्री ने एयर ट्रैवल के दौरान मास्क नहीं पहना या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. और अगर बार-बार ऐसी गलती दोहराई गई तो उनके हवाई यात्रा करने पर हमेशा के लिए बैन भी लगाया जा सकता है. यही नहीं डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों को किसी यात्री के बिना मास्क जहाज में चढ़ने से रोकने की बात भी कही है. इसके अलावा एयरपोर्ट में यात्री की एंट्री के दौरान CISF या दूसरे पुलिस कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बिना मास्क के अंदर ना आने पाए.