Third wave of Corona in Mumbai!: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तो काफी पहले से जताई जा रही थी, लेकिन अब महाराष्ट्र से जो खबरें आ रही हैं वो सबकी चिंता बढ़ा रही हैं. राजधानी मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में 530 नए मामले सामने आए हैं, यह आंकड़ा इस साल जुलाई के बाद सबसे अधिक है. वहीं एक दिन में 4 मरीजों की मौत भी हुई है. फिलहाल मुंबई में 3 हजार 895 एक्टिव केस (Active case) हैं. मुंबई में अब तक कुल 7 लाख 25 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं.
वहीं मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुंबई में तीसरी लहर आ चुकी है और हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. पेडनेकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. उन्होंने गणेशोत्सव पर सार्वजनिक आयोजन से बचने की राय दी और घर पर ही पूजा-पाठ करने को कहा.
यह भी पढ़ें: Corona in India: अगले महीने भारत में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, NIDM की रिपोर्ट में दावा