बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने लालू यादव पर बेटे की चाह में बेटियों को पैदा करने का बयान दिया था. अब अपने उस बयान पर मुख्यमंत्री ने यू-टर्न ले लिया है. CM नीतीश ने कहा कि ये किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की थी, वो केवल मजाक था. उन्होंने कहा कि हमने तो केवल मजाक में इस बात की चर्चा की थी. हम प्रजनन दर की बात कर रहे थे और इसी संदर्भ में हमने मजाक में कुछ बातें कहीं. कुछ लोगों ने खुद ही इसको अपने बारे में सोच लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्की-फुल्की बातों को वो कुछ और समझ गए.