CBSE 10th Exam question: सीबीएसई की 10वीं क्लास के इंग्लिश एग्जाम में पूछे गए विवादित सवाल पर मचे भारी हंगामे के बाद बोर्ड ने सोमवार को इसे वापस ले लिया है. CBSE ने कहा - ‘कक्षा 10वीं टर्म-1 परीक्षा के इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर क्वेश्चन पेपर के पैसेज का एक सेट बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है. इस पर मिले फीडबैक के आधार पर बोर्ड ने इस मामले को विषय विशेषज्ञों के पास समीक्षा के लिए भेजा था. उनकी सिफारिश के आधार पर पैसेज नंबर 1 और इससे संबंधित प्रश्न को प्रश्न पत्र से हटाने का फैसला लिया गया है. इसके बदले में स्टूडेंटस् को फुल मार्क्स दिए जाएंगे.’
आपको बता दें कि शनिवार को आयोजित 10वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र में ''महिलाओं को स्वतंत्रता मिलना अनेक तरह की सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं का प्रमुख कारण है।'' और''पत्नियां अपने पतियों की बात नहीं सुनती हैं जिसके कारण बच्चे और नौकर अनुशासनहीन होते हैं।'' जैसे बेहद आपत्तिजनक और स्त्री विरोधी वाक्यों और उनसे जुड़े सवालों का उपयोग किया गया, जिस पर हर तरफ से आपत्ति जतायी गई.
प्रश्नपत्र के विवादित अंश सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए. इन्हें लेकर ट्विटर पर लोग सीबीएसई पर निशाना साध रहे हैं. हैशटैग #CBSE Insults Woman भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें | CBSE Question: 10वीं की परीक्षा में 'स्त्री विरोधी' सवालों पर भड़का विपक्ष, Sonia Gandhi का सदन से वॉकआउट