Realme Techlife Watch R100 कंपनी की नई स्मार्टवॉच है जिसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. एलेक्सा (Alexa) के साथ में कॉलिंग फीचर ऑफर करने वाली इस स्मार्टवॉच का प्राइस 3,999 रुपये रखा गया है. क्या इस प्राइस के साथ ये स्मार्टवॉच आपको बेस्ट वैल्यू ऑफर करती है? जानते हैं इस रिव्यु (Review) में.
Realme Watch R100 Review: Build & Comfort
Realme Watch R100 देखने में काफ़ी अच्छी लगती है पर जैसे ही आप इसे हाथ में पकड़ेंगे तो आपको एहसास होगा कि यहां पर वो प्रीमियम फैक्टर मिसिंग है. डायल मेटैलिक है बाकी का पुरा भाग और बकल सब प्लास्टिक का है. स्ट्रैप्स सिलिकॉन के हैं और इनकी क्वालिटी मुझे उतनी अच्छी नहीं लगी लेकिन यहां अच्छी बात यह है कि स्मार्टवॉच के स्ट्रैप्स को चेंज भी किया जा सकता है.
नीचे की तरफ सेंसर, चार्जिंग प्वाइंट, माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है. वही वॉच के राइट साइड में दो बटन दिए गए हैं जिनसे वॉच के फीचर्स पर नेविगेट किया जा सकता है. स्मार्टवॉच लाइटवेट है और आप इसे आसानी से पुरे दिन पहने रह सकते हैं. कुल मिलाकर, इसकी क्वालिटी इसके प्राइस के हिसाब से ठीक है.
Realme Watch R100 Review: Display & App
अब डिस्प्ले की बात करते हैं, Realme Watch R100 में 1.32 इंच का सर्कुलर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. कलर्स भी अच्छे हैं लेकिन इस्का टच फीडबैक इतना ज्यादा सटीक नहीं है. डिस्प्ले रिस्पांस थोड़ा डिलेड महसूस होता है. रियलमी वॉच की पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है तो सनलाइट यूसेज मुझे कोई इश्यू नहीं हुआ. साथ ही, स्मार्टवॉच एडेप्टिव ब्राइटनेस को सपोर्ट नहीं करता लेकिन ये हम बजट डिवाइस से ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं.
वॉच फेस को कस्टमाइज़ करने के लिए रियलमी वियर ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसे प्लेस्टोर (Playstore) या ऐप स्टोर (App Store) से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप बहुत ही सरल है और इसका उपयोग बहुत ही आसान है, और मेरी टेस्टिंग में डेटा सिंक (Data Sync) को लेकर कोई इशू देखने को नहीं मिला. ऐप से वॉच फेस को चेंज किया जा सकता है. साथ ही हेल्थ ट्रैकिंग फीचर की रीडिंग का एनालिसिस भी कर सकते हैं. ऐप में 'एक्सरसाइज टैब' भी दिया गया है जहां से साइकिलिंग, रनिंग, वॉकिंग और ट्रैकिंग को फोन के जीपीएस (GPS) सिस्टम से ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा ऐप से फर्मवेयर अपडेट (Firmware Update) भी कर सकते हैं.
Realme Watch R100 Review: Features
अगर Watch R100 के फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टवॉच हार्ट रेट (Heart Rate) और एसपीओ2 लेवल्स (SPO2 Levels) को नाप (Measure) सकती है. साथ ही इसमे नींद (Sleep) और तनाव के स्तर (Stress Level) को भी ट्रैक कर सकते हैं. ध्यान रखियेगा की स्लीप ट्रैकिंग के लिए तीन घंटे से ज्यादा सोना जरूरी है. प्राप्त डेटा काफी सटीक होता है लेकिन ये एक कोई मेडिकल उपकरण नहीं है और ये इसे मेडिकल पर्पस के लिए उपयोग ना करें.
ये वॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमे एक्सरसाइज डिटेक्शन मोड है जिससे ये आप की एक्टिविटी के हिसाब से एक्सरसाइज को डिटेक्ट कर सकता है. टेस्टिंग के टाइम पर ये फीचर कभी काम कर रहा था तो कभी नहीं. इसके अलावा स्मार्टवॉच का वेक अप रिस्पॉन्स भी मुझे थोड़ा धीमा लगा. लाइट थोड़ी सी देर बाद ऑन होती है. मुझे उम्मीद है कि सारे छोटे मोटे इशू को सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ जल्द सुधारा जा सकता है.
अब एक फीचर जो बजट स्मार्टवॉचेस (Smartwatches) में कम ही देखने को मिलता है वो है बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट (Built-in Alexa Support). इसे इस्तेमाल करने के लिए रियलमी वियर ऐप से अमेज़न अकाउंट को पेयर करना पड़ेगा. बजट वॉच के लिए ये एक वेलकम एडिशन है.
Watch R100 में ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling) का फीचर भी दिया गया है जिससे आप स्मार्टवॉच पर ही कॉल्स को रिसीव कर सकते हैं. कॉलिंग का अनुभव अच्छा है और आवाज़ भी अच्छे से ट्रांसमिट होती है. लेकिन स्पीकर ज्यादा लाउड नहीं है जिसके कारण घड़ी को कानो के पास लाकर बात करनी पड़ती है.
स्मार्टवॉच IP68 रेटेड है जो इसे स्प्लैश और स्वेटिंग से बचा सकती है. लेकिन रियलमी (Realme) के अनुसार ये वॉच स्विमिंग और शॉवर के लिए उपयुक्त नहीं है. चलो स्विमिंग का समझ में आता है की स्विमिंग पूल में क्लोरीन होता है लेकिन शॉवर का लॉजिक मुझे समझ नहीं आया, वो भी IP68 रेटिंग के साथ.
Realme Watch R100 Review: Battery
बैटरी लाइफ पर नज़र डालें तो Realme Watch R100 में 380mAh की बैटरी दी गई है. रियलमी के हिसाब से सिंगल चार्ज में ये 7 दिन तक का बैटरी बैकअप ऑफर कर सकती है. मेरी टेस्टिंग में सारे फीचर्स को चालू रखने पर मुझे इससे 5 दिन का बैटरी बैकअप मिल गया था. वैसा अगर आप इसमे नोटिफिकेशन को ऑन नहीं रखते हैं और कॉल भी कभी-कभी करते हैं तो बैटरी बैकअप को और भी बढ़या जा सकता है. यह पूरी तरह से आपके उपयोग पर निर्भर करता है. स्मार्टवॉच को चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है.
Realme Watch R100 Review: Verdict
Realme Watch R100 का लुक बहुत ही अच्छा है लेकिन इसकी बिल्ड क्वॉलिटी पर थोड़ा काम किया जा सकता है और टच सेंसिटिविटी पर भी थोड़े सुधार की ज़रुरत है. लेकिन स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया है और हेल्थ फीचर्स भी ज्यादातर सटीक हैं. अगर आप एक फीचर्ड पैक्ड (Feature Packed) स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं जो रिलाएबल भी हो तो आप Realme Watch R100 के साथ जा सकते हैं.