Poco X5 5G को खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया गया है जिनको कम कीमत में एमोलेड डिस्प्ले, अधिक स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग भी चाहिए. इस रिव्यू में हम आपको बताएंगे क्या आपको Poco X5 में बेस्ट वैल्यू मिल रही है या नहीं.
Poco X5 Design Review
Poco X5 का सुपरनोवा ग्रीन कलर बेहद कमाल का है. हालांकि, ये कैमरा आइलैंड पुराना है लेकिन जो फ्रॉस्टेड फिनिश दी गई है, इसकी प्रीमियम-नेस काफी ज्यादा बढ़ा देती है. इसमें फिंगरप्रिंट स्मज जरूर पड़ते हैं लेकिन ज्यादा विज़िबल नहीं होते. इसके अलावा ये थोड़ा बड़ा फोन है तो एक हाथ से इस्तेमाल में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे है जो कि हाइब्रिड है यानी दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड एक साथ चल सकते हैं. वहीं राइट साइड में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन दिए गए हैं. पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है जो काफी क्विक है और भरोसेमंद भी है.
नीचे की तरफ टाइप सी पोर्ट और सिंगल स्पीकर ग्रिल दी गई है. स्पीकर लाउड तो है लेकिन इसकी साउंड क्वालिटी औसत ही है. लेकिन आप इसमें ईयरफोन भी लगा सकते हैं क्योंकि ऊपर की तरह हेडफोन जैक दिया हुआ है. और अगर आप भी मेरी तरह रिमोट कहीं रख कर भूल जाते तो इसके लिए फोन के टॉप साइड पर IR ब्लास्टर भी शामिल है.
फ्रंट में थिन यूनिफॉर्म बेजल्स दिए गए हैं लेकिन बॉटम चिन थोड़ी मोटी है. इसके अलावा सेंटर होल पंच कट आउट के साथ सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. काफी स्मार्टफोन ब्रांड आज भी ड्यू ड्रॉप नॉच ऑफर कर रहे हैं, ऐसे में यहां पर पोको ने अच्छा काम किया है. डिजाइन को लेकर, इस फोन में शिकायत करने लायक ज्यादा कुछ नहीं है.
Poco X5 Display Review
Poco X5 में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED पैनल दिया गया है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. क्या सेगमेंट में 120 Hz AMOLED डिस्प्ले मिलना बहुत बड़ी बात है. अगर आप ज्यादातर समय सोशल फीड स्क्रॉल करते हैं और गेमिंग वैगरह भी करते हैं तो 120 हर्ट्ज से स्क्रीन सुपर स्मूथ हो जाती है. इसकी डिस्प्ले काफी क्रिस्प है और कलर्स भी सटीक लगते हैं.
साथ ही इस डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है लेकिन पोको ने इसका वर्जन नहीं बताया है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है तो सन लाइट विजिबिलिटी की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. डिस्प्ले एचडीआर 10 सर्टिफाइड है लेकिन यूट्यूब पर एचडीआर फॉर्मेट में वीडियो प्ले नहीं हो रही थी. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फुल एचडी कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए इसे वाइडवाइन एल1 का सपोर्ट भी दिया गया है. कुल मिलाकर इस सेगमेंट में आपको एक से एक बेहतरीन डिस्प्ले मिल रही है.
Poco X5 Performance Review
अब बात करते हैं परफॉर्मेंस की,Poco X5 में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है. ये चिपसेट एक साल पुराना हो चूका है और इस रेंज के ज्यादातार स्मार्टफोन में यही प्रोसेसर मिल रहा है. ये एक ट्राइड एंड टेस्टेड प्रोसेसर बन चुका है तो परफॉर्मेंस को लेकर कोई टेंशन वाली बात नहीं है. डेली टास्क में कोई इशू नहीं होता है. मल्टीटास्किंग और ऐप स्विचिंग काफी स्मूद है. मेरे पास इसका 8GB रैम वैरिएंट है जो 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. वैसे ये स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है.
गेमिंग को टेस्ट करने के लिए मैंने इसमें COD को खेल कर देखा और इसमें वेरी हाई ग्राफिक एंड वेरी हाई फ्रेम रेट की मैक्सिमम सेटिंग पर गेम को खेला जा सकता है. स्मूद परफॉर्मेंस के लिए मैंने दोनो ही सेटिंग को हाई पर कर रखा था और गेम काफी सही चल रहा था.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 12 दिया गया है जो MIUI 13 पर आधारित है. अब कहने को तो ये लेटेस्ट फोन है लेकिन यहां पर सॉफ्टवेयर थोडा आउटडेटेड लगता है. एंड्रॉइड 13 को आए कितने टाइम हो चूका है और ये डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स अभी भी एंड्रॉइड 12 के साथ आता है. इसके अलावा मुझे इसका रैम मैनेजमेंट ठीक लगा. डिवाइस में छुपा कर ब्लोटवेयर भी दिए गए हैं यानी इनका फोल्डर ही बना दिया गया है. ढूंढ कर आप में अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं.
Poco X5 Camera Review
कैमरा सेक्शन की बात करें तो Poco X5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 48MP का है, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और एक 2 MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. डेलाइट में मेन कैमरा काफी अच्छी पिक्चर्स कर लेता है. कलर्स थोड़े बूस्टेड लगते हैं लेकिन इसकी कीमत के हिसाब से ये काफी सही पिक्चर्स है. पोर्ट्रेट मोड में एज डिटेक्शन भी ठीक है. अल्ट्रावाइड मोड में कलर थोडे फेड लगते हैं लेकिन ओवरऑल इमेज सही लगती है. वही मैक्रो मोड में सही क्लोजअप आ जाते हैं.
नाइट मोड की बात करें तो ये नॉर्मल फोटोज की तुलना में शार्पनेस एंड डिटेल्स को तो ऐड करता है लेकिन ग्रेन को खत्म नहीं करता. मेरे सामने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये अपने प्राइस के हिसाब से काफी अच्छी सेल्फी क्लिक करता है. अब क्यों की इसमें 695 चिपसेट दिया गया है, इस्मे 4K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट नहीं है. तो आप आगे और पीछे दोनों कैमरे से 1080P 30FPS पर वीडियो को शूट कर सकते हैं.
Poco X5 Battery Review
Poco X5 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. एक बार फुल चार्ज करने पर इसे मुझे करीब 8 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम मिल गया था. इसका मतलब है कि अगर आप हैवी यूजर भी है तो भी ये बैटरी 1 दिन आराम से निकाल देगी. स्मार्टफोन के साथ 33W का फास्ट चार्जर भी मिलता है जिससे ये Poco X5 करीब 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.
Poco X5 Verdict
Poco X5 लगभाग सभी क्षेत्रों में अच्छे से पास हो जाता है, चाहे वो मॉर्डन डिजाइन हो, अच्छी डिस्प्ले हो या लंबी चलने वाली बैटरी. इसकी परफॉर्मेंस भी काफी एस आह है लेकिन ये सॉफ्टवेयर के मामले में निश्चित तौर पर बेहतर हो सकता था, जो कि यूजर एक्सपीरियंस और लम्बे समय के लिए महत्वपूर्ण होता है.