Honor का सेकंड फ़ोन आगया है आफ्टर थेइर कमबैक इन इंडिया. ये है Honor X9B और और इन्होनें इतनी ज्यादा मार्केटिंग करी है अपने डिस्प्ले को लेके. इन्होनें तो फोन पर थार ही चढ़ा दी और फोन को कई बार गिरा दिया, फिर भी इसकी डिस्प्ले को कुछ नहीं हुआ.
तो चलिए हम आगे एक ड्रॉप टेस्ट करके देख लेंगे. और चेक करेंगे कि इसकी डिस्प्ले कितनी ड्रॉप प्रूफ ओर यू कैन से अल्ट्रा-बाउंस एंटी ड्रॉप" डिस्प्ले है. और देखते हैं कि यह फोन अपनी प्राइस को जस्टिफाई करता है या नहीं.
Design:
डिस्प्ले की एंटी ड्रॉप फीचर पर आएंगे लेकिन उससे पहले इसके डिजाइन के बारे में मैं बात कर लेते हैं. सो दिस इस अ ह्यूज फोन विथ अ 6.78 डिस्प्ले एंड बेज़ेल्स काफी कम है. बट हाँ, आप इसे एक हाथ से तो यूज़ नहीं कर पाओगे. थोड़ा कष्ट करना पड़ेगा आपको नोटिफिकेशन बार और कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए.
फोन काफी स्लिम भी है और बड़ी 5,800mAh बैटरी के बाद भी लाइटवेट है. सो मुझे चैट करते टाइम भी कोई दिक्कत नहीं आई. बट चैट करने में मजा नहीं आया, इसके हैप्टिक्स की वजह से, मुझे इसके हैप्टिक्स एवरेज लगे, नथिंग स्पेशल!
हमें जो रिव्यू यूनिट मिला है इस कलर का नाम मिडनाइट ब्लैक है एंड यह मैट फिनिश है, बट ई प्रेफर सनराइज ऑरेंज वेरिएंट क्योंकि वो वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है.
बट ओवरआल इट लुक्स गुड. बैक साइड पे बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल भी है जिसपे बड़ी सी गोल्डन रिंग है. दिखने में काफी अच्छा लगता है बट इसको एक नेल फाइलर जैसा भी जैसे भी यूज कर सकते हो. जस्ट किडिंग!
नीचे के साइड टाइप सी पोर्ट है, डुअल सिम स्लॉट है और एक स्पीकर मिलता है. यस दिस इस अ मोनो स्पीकर एंड ऐट दिस प्राइस रेंज इट्स अ बमर. बट इसका जो ईयरपीस है वो अच्छे से काम करता है सो कॉल के टाइम आपको आवाज अच्छे से सुनाई देगी. एंड सिग्नल्स भी मुझे सही मिल रहे थे कोई सिग्नल ड्राप इशू नही हुआ.
फोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है, वर्क्स ओके बट हाँ इतनी बड़ी डिस्प्ले है तो इसकी पोजीशन थोड़ी ऊपर होती तो परफेक्ट होता है. वन मोर थिंग अगर आपकी स्क्रीन टूट जाती है किसी कारण से, तो आपको स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है कंपनी वीथिन 6 मंथ्स.
Display:
“अल्ट्रा बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले” ये नाम चुना है ऑनर वालो ने, टू डिस्क्राइब दिस स्क्रीन. अब देखो मैं इनकी मार्केटिंग टर्मिनोलॉजी पर तो review नहीं करूंगा लेकिन बट वाकई मेंये डिस्प्ले ड्रॉप प्रूफ तो है.
एंड कर्व्ड डिस्प्ले होने के बाद भी यह टूटी नहीं. बाय द वे द डिस्प्ले इत्सेल्फ इस वेरी गुड एंड इसकी 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले प्रोडूयस वैरी गुड कलर्स. अगर आप इसपे कंटेंट देखेंगे तो आपको मजा आएगा.
टॉकिंग अबाउट कलर्स, फोन की सेटिंग में प्री डिफॉल्ट विविड मोड के साथ आता है. सो, आई विल रिकमेंड की आप इसको विविड मोड में ही यूज़ करो बिकॉज़ नार्मल मोड में डिस्प्ले फेडेड लगती है. आई वास वाचिंग Top Gun: Maverick ऑन Netflix एंड ट्रस्ट मी आई लव्ड इट.
बट बट बट आप यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और अमेज़न पर HDR कंटेंट नहीं देख सकते. आई होप अपकमिंग अपडेट में यह फिक्स हो जाए. फ़ोन में 1200nits की पीक ब्राइटनेस है एंड धूप में यूज करते समय मुझे कोई दिक्कत नहीं आई. द ऑलवेज ऑन डिस्प्ले आल्सो इम्प्रेस्सेड में अलॉट क्यूंकि यह काफी विज़िबल है एंड इसमें काफी कूल कूल AOD वॉलपेपर भी मिल जाते हैं.
फोन की सेटिंग्स में आपको और भी डिस्प्ले फीचर्स मिल जायेंगे लाइक दिस ईबुक मोड. इसमें आपकी स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट हो जाती है, तो अगर आप कुछ रीड कर रहे हैं यह आपके काम आ सकता है.
Battery:
फोन में एक और खास चीज है वो है इसकी बैटरी. फोन में आपको 5800mAh की बैटरी मिलती है. तो अगर आप फोन को लाइट यूज करते हो तो आप इसको दो दिन तक चला सकते हो. मेरे टेस्ट में इसमें मैंने गेम्स खेलीं, वीडियो देखीं, सोशल मीडिया ऐप्स विद ऑलवेज ऑन डिस्प्ले ऑन, तो इसने मुझे 9:30 घंटे का बैटरी बैकअप दिया. देेटस क्रेजी!
अगर मैं आइडल ड्रेन की बात करूँ तो पूरी रात 2% का बैटरी लॉस होता है, AOD के साथ और बिना AOD के 1% का लॉस होता है. वैसे यह लोग फोन के साथ चार्जिंग एडॉप्टर नहीं दे रहे हैं. ऐट लीस्ट अकॉर्डिंग टू Gizmochina यह है की Honor X9b इम्पोर्टेड प्रोडक्ट है एंड इसके चार्जर Indian Voltage Standards के लिए डिज़ाइन नहीं है.
लेकिन अगर आप फोन अभी लेते हो तो चार्जर इंट्रोडक्टरी ऑफर में आपको फ्री में मिल जायेगा, एंड अगर बाद में लेते हो तो आपको ₹699 देने होंगे.
चार्जर 35W का है और फ़ोन को मैंने 0 - 100 चार्ज किया तो यह 2 घंटे मैं हुआ. बैटरी सेटिंग्स में आपको स्मार्ट चार्ज का फीचर मिलता है, ताकि 80% चार्ज होने के बाद आराम से चार्ज हो सके ताकि आपकी बैटरी हेल्थ प्रिजर्व रहे.
Performance:
बैटरी तो चलो अच्छी दे दी लेकिन परफॉर्मेंस कैसी है उसके बारे में बात कर लेते हैं. सो इट कम्स विद Snapdragon 6 gen 1 एंड फोन एक ही वैरिएंट में आता है 8GB रैम और 256GB स्टोरेज.
इस प्राइस रेंज में आपको Snapdragon 7s Gen 2 एंड इवन Mediatek Dimensity 8300 Ultra मिल जाएगा. तो यहां पे कॉस्ट कटिंग करी है कंपनी ने क्योंकि शायद सारा पैसा डिस्प्ले में ही लगा दिया.
एनीवेस परफॉर्मेंस की बात करू तो आप इसमें कैजुअल गेमिंग कर सकते हैं. एंड रैम मेनेजमेंट इज आल्सो गुड. मैंने इसमें BGMI HDR, Extreme पर खेली एंड कांस्टेंट मिल रहे थे. मैं सलाह दूंगा कि ग्राफिक्स को इसे ज्यादा मत पुश करना.
आप इसे Ultra HDR, Ultra पर खेल सकते हैं लेकिन वहां आपको एफपीएस ड्रॉप मिलेगा और फोन खेलने का समय हल्का सा वार्म भी हो गया था. CODM में High, Max खेला तो वहाँ भी कांस्टेंट FPS मिल रहे थे. हल्का फुल्का फ्रेम ड्रॉप हो जाता है कभी-कभी लेकिन उतना चल जाता है. इस पर मैंने बेंचमार्क भी चलाए, स्कोर आप खुद देख सकते हैं.
Geekbench में 943 सिंगल कोर और 2787 मल्टी कोर. CPU throttling graph भी ठीक है 85% तक थ्रॉटल हुआ. Antutu score मुझे काम लगा 4 लाख 70 हज़ार आया. Disk Speed Test भी करा और वो अच्छा आया है आप देख सकते हैं.
ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करूं तो फोन चलाने में मुझे कुछ laggy फील नहीं हुआ और ना ही कोई गलीचेस दिखे. तो मैं कह सकता हूं कि ठीक है परफॉर्मेंस के मामले में अगर आपको लंबे सेशन के लिए हैवी गेमिंग करनी है तो फिर यह फोन आपके लिए नहीं है. आप दूसरे ऑप्शंस कंसीडर कर सकते हैं.
Camera:
कैमरा भी इसका एक हाइलाइट है. सो इट कम्स विद ए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप विद 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा.
तो सबसे पहले इसके प्राइमरी कैमरे की बात करते हैं. इस प्राइस रेंज के हिसाब से यह, अच्छी तस्वीरें क्लिक कर रहा है. हल्का सा वार्म की तरफ रहते हैं इसके कलर्स. एंड ह्यूमन फेस को भी हल्का सा ब्राइट कर देता है. बट यह HDR को मेंटेन कर लेता है.
बाय डिफॉल्ट यह फोन 108MP रेसोलुशन इमेज तो नहीं खींचता बट इसमें High-Res मोड भी है जिसमे यह 108MP की पिक्स क्लिक करता है एंड यहाँ डिटेल्स तो आपको जरूर दिखेंगी फोटो में. वन मोर थिंग आई नोटिस की High-Res मोड में यह HDR को अच्छे से मेंटेन कर लेता है. लेकिन एक चीज मुझे अच्छी नहीं लगी कि इसमें OIS ही नहीं है.
फोन में टेलीफ़ोटो लेंस नहीं है बट यह मेन कैमरा से 3x लॉसलेस इमेज क्लिक करता है और आपको यहाँ डिटेल्स भी मिल जाएगी.
Portrait Mode:
इसका पोर्ट्रेट मोड मुझे अच्छा लगा. काफी अच्छा एज डिटेक्शन है और यहां तक कि तस्वीरें भी अच्छी आती हैं एंड हल्की सी ओवर सैचुरेटेड होती हैं और अगर आप सूरज के खिलाफ तस्वीर लेते हैं तो वहां यह सूरज को ओवर एक्सपोज कर देता है.
UltraWide:
अल्ट्रावाइड और मेन कैमरा फोटो में कलर शिफ्ट देखने को मिलेगा. और इसकी तस्वीरें कूल टोन की तरफ रहती हैं. चेहरे को भी ब्राइट कर देता है. जादा मैं बोलना नहीं चाहूँगा इसके ऊपर लेकिन कम से कम 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा तो ऑनर को देना चाहिए था. मैं तो बड़े सालो बाद एक 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा देख रहा हूँ और वो भी इस कीमत पर.
Night Mode:
नाइट मोड यूज करने पर डिटेल्स तो आ गई थी तस्वीरों में. लेकिन एक फोटो में इसने वाइट लाइट को ब्लू कर दिया.
Selfie:
16MP का सेल्फी कैमरा है और अच्छी सेल्फी ले रहा है. हल्का सा ब्राइट कर देता है फेस को बट ओवरआल लुक्स गुड. सेल्फी का पोट्रेट मोड भी अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है. बोकेह इफेक्ट अच्छा है और यहां तक कि एज डिटेक्शन भी इसका अच्छा है.
Software:
फोन में आपको MagicOS 7.2 मिलता है और इसमें Android 13 आ रहा है. सो, हेयर इट डिसअप्पोइन्ट्स मी बिकॉज़ बाकी सब ब्रांड्स अब Android 14 दे रहे हैं सो इनको भी देना चाइये था. फोन में आपको ब्लोटवेयर भी मिल जाएगा लेकिन आप उन्हें डिलीट कर सकते हैं.
OS की बात करु तो ठीक है, आई एम नॉट ए फॅन ऑफ दिस लेकिन कभी-कभी मुझे इसका एनीमेशन स्लो लगता है जब कोई ऐप खोलते हो. एक इसमें मैजिक टेक्स्ट फीचर है अगर आपको कोई इमेज में से कुछ टेक्स्ट कॉपी करना है तो आप कर सकते हैं. स्प्लिट-स्क्रीन का फीचर है तो वो भी हेल्पफुल है.
एक फीचर इसकी सेटिंग्स मुख्य वीडियो एन्हांसर के नाम से है. इसका बसीकली काम है की यह कलर्स और कंट्रास्ट को एनहान्स कर देता है. YouTube और Netflix में बट मैंने जब इसको ऑन करा तोह मुझे कोई डिफरेंस नहीं दिखा. फोन में आपको 2 साल का ही एंड्रॉइड अपडेट मिलेगा और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट. तो इसमे Android 15 ही आएगा लास्ट.
Verdict:
कंक्लूड में इसे यहाँ करूँगा, की Honor ने डिस्प्ले तो अच्छी बना दी और जनरल परफॉरमेंस भी स्ट्रांग है, बट का जो प्राइस है, उसके हिसाब से यह फोन थोड़ा और बेटर हो सकता था.
अगर आपके पास ICICI का कार्ड है तो आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है, जो इसे थोड़ा बेहतर सौदा बनाता है. हाँ, बट एट दिस प्राइस रेंज, कम्पटीशन बहुत स्ट्रांग है एंड बहुत सारे ऑप्शंस हैं.
लेकिन अगर आपको कंटेंट देखना है और आपको चाहिए कि फोन ज्यादा घंटे चले और 30,000 रुपये से कम में अच्छा टिकाऊ फोन चाहिए तो फिर आप इस फोन पर विचार कर सकते हैं.