बिहार में चंपारण में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को अड़े हाथों लिया. अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए राहुल बोले कि कांग्रेस ने इस देश को दिशा देने का काम किया है. राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी देश चलाना जानती है लेकिन एक चीज जो वो नहीं जानती वो है झूठ बोलना. पीएम की तरफ इशारा करते हुए राहुल बोले कि हम उनकी तरह झूठ बोलने में माहिर नहीं हैं. इतना ही नहीं, राहुल ने कहा कि अब अगर पीएम बिहार आकर रोजगार देने की बात कहेंगे तो जनता उनको भगा देगी.