भारत और चीन(India-China tensions) के बीच जारी तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) ने अपना रुख साफ किया है. पुतिन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और चीनी प्रीमियर शी जिनपिंग(Xi Jinping) जिम्मेदार नेता हैं और आपस के मुद्दों को सुलझाने में सक्षम हैं. साथ ही इस मुद्दे में किसी बाहरी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
हालांकि पुतिन ने क्वाड समूह(Quad Group) की भी आलोचना की और कहा कि किस देश को किससे कैसे संबंध रखने चाहिए और किस पहल में शामिल होना चाहिए इसका आकलन मॉस्को नहीं करता. लेकिन कोई भी साझेदारी किसी के खिलाफ एकजुट होने के मकसद से नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि 5 मई 2020 से ही पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना आमने सामने खड़ी है. वहीं बीते साल जून में दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी जिसमें दोनों पक्ष के सैनिक मारे गए थे. हालांकि गतिरोध को रोकने के लिए कई स्तर पर वार्ता जारी है और कुछ प्रगति हुई है.