Elephant Attack Tourists: जंगल में रहने वाले जानवर हमेशा इंसानों से दूर रहना चाहते हैं, और जब आप उनके घर जाकर उन्हें परेशान करने की कोशिश करते हैं तो इसका अंजाम बहुत ही गंभीर होता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप हाथी के गुस्से को देख सकते हैं. एक हाथी इतने ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रहा है कि वह पर्यटकों की गाड़ी में तोड़-फोड़ मचा देता है. वह हाथी अपनी सूंड से गाड़ी में जोर-जोर से धक्का मारने लगता है. गुस्साए हाथी के अचानक हुए इस हमले से पर्यटक बुरी तरह डरकर जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. तभी एक शख्स उन सभी पर्यटकों को हाथी से बचने के लिए जीप से उतारकर भगा देता है. इस वायरल वीडियो को IFS अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से देखा जा रहा है.