UP election 2022: BSP चीफ मायावती (Mayawati) ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन (Alliance) नहीं करेंगे और अकेले ही चुनाव लड़ेंगे. मायावती ने कहा कि हम जनता से गठबंधन करेंगे और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. BSP सुप्रीमों ने तंज कसते हुए कहा कि हमें तो समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (Samajwadi Party and BJP) की कथनी तथा करनी में कोई अंतर नजर नहीं आता. यह तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. यह दोनों दल सिर्फ चुनाव को हिंदू-मुस्लिम का मामला बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: अखिलेश की राह हो सकती है आसान! चाचा शिवपाल ने दिया साथ आने का संकेत
मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दल जनता को लुभाने-बरगलाने में जुट गए हैं. चुनाव आते देख भाजपा ताबड़तोड़ सरकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रही है. ये योजनाएं अभी आधी-अधूरी ही हैं. जनता इनके झांसे में नहीं आएगी.