डॉ. भीमराव आंबेडकर (BR Ambedkar) की पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला है. लखनऊ में उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि SP के शासनकाल में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी लेकिन BSP के शासनकाल में कानून राज चलता था.
BSP सुप्रीमो ने कहा आज भले ही BJP कानून के राज की बात करती हो लेकिन प्रदेश में कोई भी एक दिन ऐसा नहीं होता जब छोटी जातियों पर जुल्म के मामले सामने नहीं आते.
ये भी पढ़ें: अपने पुराने नेता पर यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष का तंज, कहा- Akhilesh Yadav में नहीं है BJP को हराने का दम
बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आंबेडकर की 66वें पुण्यतिथि पर अपने निवास उन्हें श्रद्धांजलि दी. आंबेडकर ने अपने जीते-जीते इन वर्गों के लोगों को कानूनी अधिकार दिलाने के साथ-साथ उन्हें ये भी कहा था कि यदि उनको संविधान में मिले कानूनी अधिकारों का पूरा लाभ उठाना है तो उन्हें एक साथ होकर केंद्र और राज्यों में राजनीतिक सत्ता की चाभी खुद अपने हाथों में लेनी होगी.