कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ आज अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे. अमेठी कभी कांग्रेस का गढ़ कही जाती थी...पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी से राहुल गांधी को यहां हार मिली थी. चुनाव में हार के बाद ये राहुल की दूसरी अमेठी यात्रा है.
ये भी पढ़ें: Priyanka Gandhi: 'बलात्कार एक जघन्य अपराध है, बात खत्म'... प्रियंका गांधी ने रेप वाले बयान पर फटकारा
अमेठी में राहुल अपनी बहन प्रियंका के साथ BJP भगाओ-महंगाई हटाओ पदयात्रा में शामिल होंगे. ये पदयात्रा जगदीशपुर से शुरु होकर हारीमऊ गांव तक जाएगी. 15 किलोमीटर लंबी इस यात्रा के समाप्ति के बाद दोनों एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राहुल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की प्रतिज्ञा पदयात्रा में करीब दस हजार कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं.