‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या
इनको भी छल गये ठगइय्या'
कुछ इसी अंदाज में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने Yogi सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने गंगा नदी की सफाई, सड़कों पर गड्ढे और गोवंश को लेकर सीधा हमला बोला है.
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा- उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हज़ारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहां बह गया, गड्ढों का बजट किसकी जेब के गड्ढे में गया और गोवंश के पैसे की जुगाली किसने की?
इस ट्वीट के साथ अखिलेश ने #झूठ_का_फूल हैशटैग क्रिएट करते हुए कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की हैं.
ये भी पढ़ें| Punjab Politics: चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए 'कैप्टन', दो डिप्टी CM ने भी ली शपथ