त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को बुधवार को अगरतला में रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. हाई कोर्ट ने पश्चिम त्रिपुरा DM के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि 4 नवंबर तक पूर्वी और पश्चिम अगरतला पुलिस थाने के पूरे शहरी क्षेत्र में किसी भी राजनीतिक रैली की अनुमति नहीं है.
त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर TMC इस पूर्वोत्तर राज्य में अपना संगठन तैयार करने के लिए अपने बड़े नेताओं को भेज रही है. TMC नेता सुष्मिता देव, पार्टी महासचिव अभिषक बनर्जी, पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु लगातार अगरतला का दौरा कर रहे हैं.
इससे पहले, TMC ने दावा किया था कि BJP द्वारा रची गई साजिश के कारण उन्हें अनुमति से वंचित कर दिया गया. वहीं BJP ने कहा कि TMC का त्रिपुरा में कोई संगठनात्मक आधार नहीं है. बंगाल में अशांति फैलाने और राष्ट्रीय स्तर पर इसका राजनीतिकरण करने के लिए असम और पश्चिम से बाहरी लोगों को लाने की कोशिश की जा रही थी.