नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लगी चोट पहली बार BJP के किसी बड़े नेता ने दुख का इजहार किया है. सोमवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गडकरी ने कहा कि, ममता के साथ हुई घटना दुखद है, पर इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. चोट को लेकर इस तरह से चुनाव का माहौल खराब करना ठीक नहीं है. गडकरी ने कहा कि चुनाव हमारे लोकतंत्रिक परंपरा की प्रतिष्ठा बढाने वाला होता है, और इस प्रकार की बातें करके हमें चुनाव को कलंकित नहीं करना चाहिए.