T20 WORLD CUP: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप में रविवार 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन (MATHEW HAYDEN) ने एक अलग ही दावा किया है. हेडन के मुताबिक पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा केएल राहुल और ऋषभ पंत (KL Rahul and Rishabh Pant) होंगे. उन्होंने कहा कि मैंने लोकेश राहुल को प्रगति करते हुए देखा है और वह पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होंगे. पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार ने कहा कि, मैंने ऋषभ पंत को भी देखा है, वह कैसे गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान को मिली करारी हार
इसके साथ ही हेडन ने यह भी कहा कि इस मैच के दौरान लीडरशिप क्वॉलिटी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी और इयोन मोर्गन का उदाहरण दिया, जिन्होंने सफलता के साथ अपनी अपनी IPL फ्रैंचाइजी की अगुवाई की, जबकि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था.