CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) के निधन पर एक तरफ पूरा देश शोक में डूबा था तो दूसरी तरफ इस पर सियासत भी तेज हो गई. दरअसल हुआ यूं कि शुक्रवार को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर श्मसान घाट पर जनरल रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने टिकैत के खिलाफ नारेबाजी (sloganeering) की...आप भी सुनिए
ये भी पढ़ें: जनरल के लिए 'जन्नत' की दुआ, जुमे की नमाज के बाद हुई खास प्रार्थना
ये वीडियो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- जनरल रावत जी की अंतिम यात्रा में किसान नेता राकेश टिकैत जी के ख़िलाफ़ नारे लगानेवाले भाजपाइयों ने साबित किया है कि वो 'जय जवान-जय किसान' के उद्घोष में विश्वास नहीं करते हैं. ये सेना का अपमान भी है और किसान का भी. शोक के समय में भाजपाइयों का ऐसा अभद्र व्यवहार देश माफ़ नहीं करेगा.