बंगाल चुनाव पर नजर रख रहे हर किसी की नजर इस वक्त (west bengal) नंदीग्राम (nandigram) सीट पर है. पूर्वी मेदिनीपुर की इस सीट से ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की वजह से ये हाई प्रोफाइल हो गई है. उपर से उनके मुकाबले खड़े हैं दीदी का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले शुभेंदु अधिकारी. 1 अप्रैल की वोटिंग से पहले पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के किसी भी शख्स को यहां नहीं आने दिया जा रहा. बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप भी लगा रहे हैं.
चुनाव आयोग (Election Commission ) के अफसर ने बताया है कि निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता के मद्देनजर हेलीकॉप्टर की मदद से भी पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 355 मतदान केंद्र हैं और केंद्रीय बलों की 22 टुकड़ियों की तैनाती की गई है. नंदीग्राम में एंट्री करने वाली गाड़ियों की भी अच्छे से तलाशी ली जा रही है.