इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी के बेटे छोटे बेटे संजय गांधी देश के सबसे विवादित नेताओं में शुमार होते हैं. कहा जाता है कि इमरजेंसी के दौरान जनसंख्या को काबू में करने के लिए संजय के इशारे पर देश में लाखों लोगों की नसबंदी कर दी गई थी. इस दौरान 2000 लोगों की मौत भी हुई थी. कई एक्सपर्ट्स संजय को ही इंदिरा की हार की बड़ी वजह भी मानते हैं. हालांकि इसी के साथ राजनीतिक पंडित उन्हें दूरदर्शी नेता भी मानते हैं. मारूति और उस जैसे कई उद्योग संजय की देन हैं. सोमवार यानि 14 दिसंबर को संजय की 74वीं जयंती है. राजीव गांधी के छोटे भाई संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को दिल्ली में हुआ था. उनकी पत्नी मेनका गांधी और बेटे वरुण गांधी बीजेपी से लोकसभा सांसद हैं.