महाराष्ट्र में कोरोना टीकाकरण के लिए मुस्लिम बहुल इलाके के लोगों को जागरुक करने के लिए उद्धव सरकार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की मदद लेगी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बताया कि राज्य के मुस्लिम बहुल इलाकों में अब भी टीकाकरण को लेकर काफी हिचकिचाहट है जिस बाबत राज्य सरकार ने एक्टर सलमान खान और धार्मिक नेताओं की मदद लेने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें । Kangana Ranaut ने Mahatma Gandhi को बताया सत्ता का भूखा, जयपुर में शिकायत दर्ज
टोपे बोले कि धार्मिक नेताओं और फिल्म अभिनेताओं का आम लोगों पर बहुत प्रभाव होता है और लोग उन्हें सुनते हैं. वहीं मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने उम्मीद जताई कि अगर सलमान खान मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों को प्रोत्साहित करें तो लोग वैक्सीन जरूर लगवाएंगे. बतौर टोपे महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की गति काफी कम है और सरकार का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द लोगों को जागरुक किया जाए.