Russia: रूस के साइबेरिया में एक कोयला खदान (fire in coal mines) में आग लग जाने से कम से कम 52 खनिकों की मौत (Deaths) हो गई और अबतक 14 शव (Dead body) ही मिले हैं. गुरुवार देर शाम अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खबर है कि 11 खनिक मृत मिले और तीन बचावकर्मियों की भी बाद में उन खनिकों की खोज के दौरान मौत हो गई जो खदान के काफी भीतर फंसे हुए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन में 239 लोगों को बचाया गया है. हालांकि, इनमें 49 जख्मी हो गए थे.
यह भी पढ़ें: South Africa में मिला Corona का सबसे खतरनाक वेरिएंट, वैक्सीन को भी दे सकता है चकमा
विस्फोट के खतरे के कारण लगभग 250 मीटर अंदर भूमिगत खदान में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास रोक दिए गए और बचाव दल को खदान से बाहर निकाल लिया गया. रूस की जांच समिति ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में आग की आपराधिक जांच शुरू की है, जिसके कारण मौतें हुईं. मीथेन गैस में विस्फोट को आग लगने की वजह माना जा रहा है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जान गंवाने वाले खनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार ने घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया.