बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं. लेकिन RJD उनका खेल बिगाड़ सकती है. खबर है कि RJD इस सीट पर बड़ा दांव खेलते हुए रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को अपना प्रत्याशी बनाना चाहती है. रीना LJP चीफ चिराग पासवान की मां हैं. अमर उजाला की खबर के मुताबिक राजद का कहना है कि यह सीट दलित कोटे की है, जिस पर भाजपा सुशील कुमार मोदी के रूप में एक वैश्य को उच्च सदन भेज रही है. दिलचस्प ये है कि लोजपा ने अभी राजद के इस ऑफर पर चुप्पी साध रखी है.