पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ होने वाली बैठक अभी भी तय नहीं है. मंगलवार सुबह जब सिद्धू पंजाब से दिल्ली के लिए निकले तो तब ऐसा दावा किया जा रहा था कि वो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मिलेंगे लेकिन शाम होते होते हालात बदल गए. राहुल गांधी के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने कहा कि सिद्धू से उनकी कोई मीटिंग तय नहीं है. यानी मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच किसी मीटिंग के होने की संभावना अब ना के बराबर है.
दरअसल सिद्धू पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के कामकाज से नाराज हैं और अंदरखाने खबर ये है कि उनकी मंशा प्रदेश में डिप्टी सीएम बनने की है. सिद्धू को मनाने के लिए कांग्रेस ने पहले भी एक आंतरिक कमेटी बना कर बैठक की थी लेकिन पार्टी के ये प्रयास सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं.