Priyanka Gandhi in custody: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार से ही पुलिस हिरासत में हैं. सीतापुर में PAC गेस्ट हाउस (Sitapur guest house) के बाहर कांग्रेस समर्थकों (Congress worker) का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बीच प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने लिखा, नरेंद्र मोदी जी, आपकी सरकार ने बगैर किसी आदेश और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. वहीं, प्रियंका गांधी ने सवाल करते हुए पूछा कि अन्नदाता को कुचल देने वाले अब तक गिरफ्तार नहीं हुए क्यों?
बता दें प्रियंका गांधी रविवार रात लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं थीं. प्रियंका का काफिला पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर के लिए निकला था. बाद में पुलिस ने प्रियंका को सीतापुर के हरगांव से हिरासत में ले लिया.