Priyanka Gandhi on Arrest: प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी की योगी सरकार (Yogi Govt) ने उन्हें अवैध तरीके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे सीतापुर के PAC कंपाउंड लाने के बाद 5 अक्टूबर की शाम साढ़े छह बजे तक 38 घंटे हो गए, लेकिन मुझे यूपी पुलिस (UP Police) या प्रशासन की तरफ से यह नहीं बताया गया कि आखिर किन हालात में या फिर किन धाराओं में मेरे ऊपर चार्ज लगाया गया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे न ही कोई नोटिस दिया गया और न ही कोई FIR दिखाई गई है. यही नहीं, मुझे ना तो मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और ना ही मुझे वकील से मिलने दिया गया, जो सुबह से ही गेट पर खड़े हैं.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो पेपर मैंने देखा है उसमें 11 लोगों के नाम हैं, उनमें से 8 लोग मेरी गिरफ्तारी के वक्त वहां पर मौजूद ही नहीं थे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोमवार को लखीमपुर खीरी जाते हुए हिरासत में लिया गया था, फिर मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें| प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद Rahul ने संभाली कमान, लखीमपुर में मृतक किसानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात