कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक भाषण को ‘मंझा हुआ अभिनय' करार दिया है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की विदाई के मौके पर भावुक हो गए थे, जिसको लेकर थरूर ने तंज कसा है. पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पुस्तक ‘बाई मेनी ए हैपी एक्सीडेंट: रिकलेक्सन ऑफ ए लाइफ' पर आयोजित परिचर्चा में थरूर ने कहा, ‘ये बहुत मंझा हुआ अभिनय था और ये किसान नेता राकेश टिकैत के जवाब में था. ऐसा कर पीएम ने दिखाया कि उनके पास भी आंसू हैं. राकेश टिकैत बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर भावुक हो गए थे.