Pakistan on Afghan Govt: पाकिस्तान ने कहा है कि अफगानिस्तान में एक मिली जुली सरकार सत्ता में आएगी, जिसमें तालिबान के साथ साथ वहां के दूसरे बड़े पॉलिटिकल गुट भी (Inclusive Govt) शामिल होंगे. UN में पाकिस्तान के परमानेंट रिप्रेंजेटेटिव मुनीर अकरम ने कहा है कि तालिबान इस बात पर राजी हो चुका है कि एक समावेशी सरकार बनेगी.
वहीं सोमवार शाम अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Hamid Karzai) और प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला (Abdullah Abdullah) साथ आए और एक वीडियो संदेश जारी किया. अब्दुल्ला अब्दुल्ला अशरफ ग़नी के धुर विरोधी रहे हैं. दोनों नेताओं ने कहा है कि देश में हालात जल्द ही बेहतर हो जाएंगे और इसकी कोशिश लगातार जारी है. दोनों ने ये भी कहा कि वे लोग गुलबुद्दीन हिकमतयार (Gulbuddin Hekmatyar) को भी साथ लेकर तालिबान के टॉप नेताओं से बातचीत कर रहे हैं ताकि काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान में जल्द शांति लौटे. आपको बता दें कि गुलबुद्दीन हिकमतयार 80 के दशक में अफग़ानिस्तान में मुजाहिदीन लड़ाकों के एक बड़े गुट हिज्बे इस्लामी के नेता रहे हैं और अभी भी काफी होल्ड रखते हैं.