भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Covid 19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक, अफ्रीकी देशों से बीते 15 दिनों में करीब 1 हजार यात्री मुंबई (Mumbai) पहुंचे हैं. बीएमसी (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से 466 लोगों की पहचान की जा चुकी है. जिनमें से करीब 100 यात्रियों के जांच नमूने ही लिए गए हैं. ये सभी मुंबई शहर के ही निवासी हैं.
BMC के अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी (Suresh Kakani) ने बताया कि एक से दो दिनों में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इन यात्रियों में कोरोना का संक्रमण है या नहीं. बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि भारत में फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है.