देश में कोरोना (corona) की सेकेंड वेव के खतरे के बीच दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के नोएडा में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन फेडरेशन (RWAF) और नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स (NFAO) ने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों और RWA's से कहा है कि वे इस साल कोविड के मद्देनजर बड़े होली समारोहों (Holi) का आयोजन न करें.
दरअसल दिल्ली-NCR में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में इन एसोसिएशंस ने कहा है कि अबकी बार सुरक्षित होली खेलें, और कोरोना प्रोटोकॉल (Covid protocol) का ध्यान रखें. सभी RWA's को अपने यहां छोटे होली समारोहों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है. बता दें कि नोएडा प्रशासन ने भी रेनडांस पार्टी, सार्वजनिक संगीत और इनसे मिलते जुलते भीड़ वाले कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है.