Aryan Khan to High Court: मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में हलफनामा (Affidavit) देकर कहा है कि उनकी तरफ से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों के साथ कोई डील नहीं हुई है. तमाम आरोप प्रत्यारोप से उनका कोई लेना देना नहीं है. ये सारा मामला पॉलिटिकल लोगों और NCB के बीच का है और वो उसका हिस्सा नहीं हैं. ऐफिडेविट में आर्यन ने ये भी कहा है कि मैंने NCB के अधिकारियों पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है. आर्यन खान ने ये भी कहा है कि वो प्रभाकर सेल को नहीं जानते और ना ही उससे कोई लिंक है. हलफनामे में उन्होंने ये भी बताया है कि उनका गोसावी से भी कोई लेना देना नहीं है.
आपको बता दें कि NCB बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका का विरोध कर रहा है, जिन्हें 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में हिरासत में लिए जाने के बाद 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. NCB ने आर्यन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग्स रखने, बांटने और इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
इस केस में NCB के अफसरों पर भी कई आरोप लगे हैं, जिनमें एक आर्यन की रिहाई के लिए 18 करोड़ की डील का है. ये आरोप केस के एक अहम गवाह प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) ने लगाया है जो कि गोसावी (Gosavi) का बॉडीगार्ड है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने भी NCB के अफसर पर कई आरोप लगाए हैं.
बता दें सीनियर वकील और भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल, मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान के केस की पैरवी कर रहे हैं.