बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बिहार में एक बार फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस बीच राजद नेता मनोज झा ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे. उनके पास बहुमत बेहद कम है. इस संख्याबल पर वो लंबे वक्त तक बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बने रह सकते हैं. मनोज झा का कहना है कि बिहार में जनता ने जनादेश दे दिया है. जनादेश और शासनादेश में लोगों ने फर्क देख लिया है. उन्होंने कहा कि अगर ये बदलाव का जनादेश नहीं होता तो नीतीश कुमार 40 सीटों पर नहीं सिमट जाते.