अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर हुए इनकम टैक्स के छापे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टिप्पणी की है. सीतारमण ने कहा कि इन्हीं लोगों पर जब साल 2013 में छापे पड़े थे तब तो ये मुद्दा नहीं बना था जैसा आज हो रहा है. हालांकि सीतारमण ने उन छापों से निकले नतीजों पर कुछ नहीं कहा. निर्मला बोलीं कि ये देशहित में है कि अगर कोई टैक्सचोरी कर रहा है तो उसपर कार्रवाई हो. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सत्ताधारी और कभी बीजेपी की सहयोगी रही शिवसेना ने कहा है कि केंद्र सरकार उन लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है जो खुलकर बोलते हैं. बता दें कि 3 मार्च को आयकर विभाग ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू समेत कई सेलेब्स के घर और दफ्तरों में छापेमारी की थी.